नई दिल्ली। मोदी सरकार ने मेक इन इंडिया पर खासा ध्यान दिया है। इस कड़ी में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल और 14 हेलिकॉप्टर खरीदने से संबंधित सौदों के लिए निविदा वापस लेने का फैसला किया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बैठक में फ्रांस से हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल खरीदने और रूसी हेलीकॉप्टरों के ओवरहाल के सौदे पर आगे बढ़ने की अनुमति दी गई। रक्षा मंत्रालय ने बाय ग्लोबल कैटेगरी के तहत आयात सौदों की समीक्षा शुरू कर दी है, जो पूरी तरह से विदेशी वेंडर्स से प्राप्त की जाती हैं। रक्षा मंत्रालय ने कई सौदों को बंद करने और स्थगित करने की सूची में रखा है साथ ही मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया है क्या इन सौदों को भारतीय वेंडर्स के पक्ष में बंद कर सकते हैं। इन सौदों में वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम्स, टोड आर्टिलरी गन, वर्टिकली लॉन्च की गई सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, शिपबोर्न अनमैन्ड एरियल सिस्टम, मिग-29 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के साथ अतिरिक्त पी-8आई सर्विलांस एयरक्राफ्ट आदि शामिल हैं।