नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की तरफ से वर्क फ्रॉम होम प्री-पेड प्लान पेश किया जा रहा है। बीएसएनएल का वर्क फ्रॉम होम स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) प्लान 599 रुपये में आएगा। इस प्लान में मुफ्त वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही नेशनल रोमिंग की सहित दिल्ली और मुंबई के एमटीएनएल नेटवर्क पर मुफ्त वॉइस कॉलिंग की जा सकेगी। बीएसएनएल के 599 रुपये वाले प्लान में डेली 5 जीबी अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाएगी। यह प्लान डेली 100 मुफ्त SMS की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
बीएसएनएल के 599 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर को CTOPUP के जरिए बीएसएनएल की वेबसाइट या फिर सेल्फ केयर एक्टिवेशन किया जा सकेगा। बीएसएनएल की तरफ से 251 रुपये में वर्क फ्रॉम होम प्लान पेश किया जा रहा है। इस प्लान में 70 जीबी डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह डेटा स्पेशल प्लान है। वही बीएसएनएल का 151 रुपये वाला प्लान 40 जीबी के साथ आएगा। इसमें 30 दिनों की वैधता मिलती है। यह सभी प्लान भारत के सभी सर्किल पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध हैं। ग्राहक बीएसएनएल पोर्टल, माई बीएसएनएस ऐप, रिटेलर्स और थर्ड पार्टी साइट से कर सकेंगे।