नई दिल्ली। परीक्षा पे चर्चा 2022 प्रोगाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इस प्रोगाम के लिए उम्मीदवार 27 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। 9वीं से 12वीं तक के वे छात्र-छात्राएं जो इस कार्यक्रम के हिसा लेना चाहते हैं, जो इस प्रोगाम में शामिल होना चाहते थे लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे, वे अब ऐसा कर सकते हैं। वे आधिकारिक वेबसाइट mygov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। स्टूडेंट्स के साथ-साथ पैरेंट्स और टीचर्स को भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्र-छात्राओं के साथ बोर्ड परीक्षाओं से होने वाले तनाव को कम करने के लिए उन्हें टिप्स देते हैं।
पीएम मोदी ने खुद कुछ समय पहले एक ट्वीट के माध्यम से इच्छुक माता-पिता और शिक्षकों से भी इस आयोजन के लिए पंजीकरण करने की अपील की थी। इसके बाद अभी भाग लें बटन पर क्लिक करें। अब उपयुक्त कैटेगिरी के तहत खुद को पंजीकृत करें। देश के बाहर से भाग लेने वालों के लिए ईमेल आईडी पर भेजे गए ओटीपी का उपयोग करके पंजीकरण किया जा सकता है।