नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस निशाने पर थी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं और बेटियों का जिक्र किया। बगैर हिजाब का नाम लिए उन्होंने इस मुद्दे पर भी अपनी राय रख दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चालीस मिनट के अपने भाषण में पांच मिनट तक सिर्फ मुस्लिम बहन-बेटियों के बारे में ही बोला। उन्होंने तीन तलाक और मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया। यह भी कहा कि मुस्लिम बहन-बेटियों पर जुल्म न हो इसके लिए योगी सरकार बहुत जरूरी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास की बात करते हुए महिलाओं और बेटियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विकास में बेटियों की सहभागिता सबसे अहम है। मुस्लिम बहन-बेटियां हमारी इस साफ नियत को अच्छी तरह से समझती हैं। हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्ति दिलाई है। हमने जो तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया है, उसमें मुस्लिम बहनों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया है।