UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के नाम एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी है, जिसे उन्होंने ‘योगी की पाती’ नाम दिया है. इस चिट्ठी के जरिए सीएम योगी ने सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है और लोगों से ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सड़क हादसों में हर साल हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है.
सीएम योगी ने लिखी प्रदेश वासियों को चिट्ठी
सीएम योगी ने लिखा है कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं लापरवाही, तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की वजह से होती हैं. एक छोटी सी गलती पूरे परिवार की खुशियां छीन लेती है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ सरकार या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सामूहिक दायित्व एवं सजगता से इस स्थिति को बदला जा सकता है. 31 जनवरी तक हम प्रदेश भर में ‘सड़क सुरक्षा माह’ आयोजित कर रहे हैं. ये माह हमारे परिवारों और भविष्य की रक्षा का संकल्प है. हमारा लक्ष्य वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के सड़क-व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है.
दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट चिन्हित
सीएम योगी ने यह भी बताया कि प्रदेश के 20 सबसे ज्यादा दुर्घटना-संवेदनशील जिलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और पूरे प्रदेश में 3,000 से ज्यादा दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. इन स्थानों पर सड़क सुधार, संकेतक, स्पीड कंट्रोल और अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. यह अभियान चार मुख्य स्तंभों, शिक्षा, प्रवर्तन, इंजीनियरिंग और आपात देखभाल पर आधारित है.
प्रदेश की सभी सड़कें हो सुरक्षित
सीएम योगा ने लिखा कि प्रदेश की सभी सड़कें सुगम और सुरक्षित हों इसके लिए पुलिस तो नियमों को कड़ाई से लागू करेगी ही परंतु सभी का सहयोग भी अपेक्षित है. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग आपके साथ-साथ किसी और जीवन पर भी भारी पड़ सकता है. गति सीमा का पालन करें. तीव्र गति और नशे में गाड़ी चलाना घातक दुर्घटनाओं के सबसे प्रमुख कारणों में सम्मिलित है.
यातायात नियमों का पालन
हेलमेट और सीट बेल्ट दिखावे की वस्तुएं नहीं हैं. वे आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करती हैं. माता-पिता का दायित्व है कि नाबालिग बच्चे वाहन न चलाएं, पैदल चलने वालों का भी ध्यान रखें और उनके प्रति संवेदनशील रहे. स्मरण रहे कि सड़क पर उनका भी उतना ही अधिकार है. प्रदेश की सड़कों को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए आप यातायात नियमों का पालन करेंगे.’
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी से मिले जर्मनी के चांसलर, अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में उड़ाया पतंग