नई दिल्ली। बजट में केंद्र सरकार की ओर से किए गए 400 नई वंदे भारत ट्रेनों के एलान ने देश में हाई स्पीड ट्रेनों का सपना देखने वाले रेलयात्रियों के लिए नई उम्मीदें जगाईं है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अब खुद खुशखबरी देते हुए कहा है कि नई वंदे भारत ट्रेन सेवाओं के मार्गों और समय सारिणी को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अगस्त-सितंबर से नए रैक आने की उम्मीद है। उन्होंने मध्य रेलवे नेटवर्क पर ठाणे और दिवा के बीच 5वीं और 6ठी लाइन शुरू करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 75 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है,
जबकि केंद्रीय बजट में और 400 रैक बनाने का निर्णय लिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा किमार्ग और समय सारिणी को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। देश के सभी हिस्सों को ये सेवाएं मिलेंगी। इन ट्रेनों का निर्माण रेलवे के चेन्नई कारखाने में किया जा रहा है। इन ट्रेनों का डिस्पैच अगस्त-सितंबर से शुरू होगा।