नई दिल्ली। भारत ने यूक्रेन पर हमले की गहराती आशंका के बीच यूक्रेन और आसपास के क्षेत्रों में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए निकासी अभियान शुरू कर दिया है।
भारत ने इस विशेष अभियान के लिए 200 से ज्यादा सीटों वाले ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को तैनात किया है। यह फ्लाइट यूक्रेन के खार्किव से लगभग 242 भारतीय छात्राें को लेकर मंगलवार की देर रात करीब 11.30 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच चुकी है।
जानकारी के मुताबिक फ्लाइट को रात 10.15 बजे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन उड़ान में देरी की वजह से यह विमान देर से पहुंचा। इस बीच यूक्रेन में जारी उच्च स्तरीय तनाव को देखते हुए भारत ने अतिरिक्त उड़ानों को संचालित करने का फैसला किया है।