नई दिल्ली। कोरोना के चलते अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों के लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। इसके तहत बच्चों को 18 वर्ष का होने तक मासिक आधार पर सहायता दी जाती है।
वहीं 23 वर्ष की आयु पूरी होने पर एक मुश्त 10 लाख रूपये दिए जाते हैं। महिला और बाल विकास मंत्रालय और सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय ने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई 28 फरवरी तक पूरी करने को कहा है।
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई 2021 को कोरोना संक्रमण के चलते अनाथ होने वाले बच्चों को आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की थी।