सरकार केंद्रीय विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में है। दूतावास से भी इसको लेकर चर्चा जारी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ अभिभावकों से उन्होंने भी बात की है। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को प्रश्नकाल शुरू होने से पहले यह मामला उठाकर सरकारी खर्च पर विद्यार्थियों की वापसी मांगी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे लोगों की सुरक्षा का मामला गंभीर है।
सरकार को इन्हें वापस लाने के लिए प्रयास करने चाहिए। एयर लाइन का निजीकरण होने से टिकटों की कीमत बहुत अधिक बढ़ गई है। उधर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि पोलैंड के रास्ते भी भारतीय को यूक्रेन से बाहर निकालने के प्रयास चल रहे हैं। यूक्रेन में फंसे हिमाचल के लोग हमारी जिम्मेदारी है। यह जब तक यूक्रेन में हैं, तब तक वहां सुरक्षित रहें और वापस सुरक्षित देश में लाया जाए। इसके लिए केंद्र सरकार भरसक प्रयास कर रही है।