सत्संग सुनने से ही जीवन का होगा कल्याण: पंकज जी महाराज

Ghazipur: ‘हम आये वहीं देश से जहां तुम्हारो धाम, तुमको घर पहुंचवाना एक हमारो काम।।’’ विश्व विख्यात परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी पूज्य पंकज जी महाराज 83 दिवसीय जनजागरण यात्रा के 44वें पड़ाव पर कल सायंकाल ब्लाक मनिहारी के ग्राम रसूलपुर में पड़ाव किया। वहां पहुंचने पर भाईयों-बहनों ने बाजा-गाजा, सुसज्जित कलशों, पुष्पवर्षा से पूज्य महाराज जी के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया।

महाराज जी ने भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बताया कि यह महात्माओं का सत्संग है। कोई ढोल, मंजीरा गाना, बजाना नहीं, आप सत्संग वचनों को ध्यान से सुनकर अपने जीवन में अमल करेंगे तो आपका लोक और परलोक दोनों बनेगा। उन्होंने बताया कि यह शरीर मिट्टी का पुतला है, जीवात्मा दोनों आंखों के बीच में, जहां मातायें, बहनें बिन्दी और भाई टीका लगाते हैं, बैठी हुई है। बिन्दी और टीका इसीलिये लगाया जाता है कि जीवात्मा का श्रृंगार किया जाता है। मां के गर्भ में 5 माह तक केवल मांस का पिण्ड होता है, उसके बाद जीवात्मा का प्रवेश कराया जाता है। जीवात्मा का प्रकाश ऊपर से नीचे की ओर आता है। तब पिण्ड सजीव हो जाता है।

जन्म लेने से मृत्यु के पूर्व तक इसी जीवात्मा की ताकत द्वारा यह शरीर चलता है, चिन्तन करता है, कार्य करता है। जैसे ही समय पूरा होता है यमराज के सिपाही जीवात्मा को शरीर से खींचकर ऊपर धर्मराज के दरबार में पेश कर देते हैं। पलक झपकते ही आपके कर्मों का हिसाब हो जाता है, कर्मानुसार आपको पाप-पुण्य की सजा मिल जाती है। इधर शरीर मिट्टी हो जाता है। फिर इसे कोई पूछने वाला नहीं। तुम लोग इस शरीर को ही जीवन भर भोजन देने में, सजाने-संवारने में लगे रहते हो। जीवात्मा जो जन्म-जन्म से भूखी प्यासी है, उसको भोजन नहीं दिया, जीवात्मा का भोजन भजन, शब्द नाम है। जब संत सत्गुरु से नामदान पाकर भजन करोगे तभी इसे भोजन मिलेगा। इसी से उसे बल आयेगा दिखाई व सुनाई देने लगेगा और आपका जीवन धन्य हो जायेगा। आपकी जीवात्मा नर्कों और चौरासी के चक्कर से बच जायेगी। अपने निजघर अजर-अमर देश चली जायेगी।

महाराज जी ने साधन भजन के तरीके को विधिवत समझाकर ‘‘नामदान’’ दिया और कहा इसके लिये आपको शाकाहारी-सदाचारी और नशामुक्त रहना होगा तभी आपको साधना-भजन में तरक्की होगी। उन्होंने बताया आप अपने द्वारा बनाये गये ईंट गारे के मकान की साफ सफाई रखते हैं, लेकिन मालिक द्वारा बनाये गये इस जिस्मानी नर-नारायणी मंदिर में मांस के लोथड़े, शराब आदि नशा के सेवन से इसे गन्दा करोगे, चोरी, बेईमानी, धोखाधड़ी करोगे तो वह मालिक कैसे मिलेगा।

पूज्य पंकज जी महाराज ने जयगुरुदेव आश्रम आगरा-दिल्ली बाई पास मथुरा में बने नामयोग साधना मंदिर पर आगामी 3 से 5 मार्च तक होने वाले होली सत्संग मेले में आने का सभी को निमन्त्रण दिया। उपस्थित समस्त लोगों को साधुवाद कहते हुए उनके सुखद जीवन की मंगल कामना किया। शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।

इस अवसर पर जंगबहादुर सिंह यादव, डा. कपिलदेव यादव, मनबोध यादव, पल्टू यादव, मारकण्डेय यादव, धर्मदेव यादव, कमला यादव प्रधान, सहयोगी संगत सीतापुर के राजेन्द्र प्रसाद यादव, संतोष यादव, रमाकान्त, देशराज यादव, रामनिवास मौर्य, कपिलदेव राजभर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव सगरा सम्मनपुर थाना नंदगंज ब्लाक देवकली के लिये प्रस्थान कर गई। यहां कल (आज) दोपहर 12 बजे से सत्संग संदेश होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *