हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में नैनो यूरिया के स्प्रे के लिए किसानों को पंप संबंधित सोसाइटी को मुफ्त उपलब्ध करवाने होंगे। इसके अलावा इफ्को प्रबंधन ने साफ कह दिया है कि यू्रिया खाद के बैग के साथ जबरन नैनो यूरिया की बोतल बेचने पर पाबंदी रहेगी।
इफ्को के राज्य विपणन प्रबंधक सुधीर मान ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल सहित अन्य राज्यों में नैनो यूरिया को आम किसानों में लोकप्रिय बनाने के लिए जागरूक कर रही है। यूरिया खाद में सरकार को एक बैग में एक हजार से 1500 रूपये तक का उपदान देना पड़ रहा है। 45 किलोखाद का बैग 240 रूपये में बेचा जाता है जबकि आधा लीटर की नैनो यूरिया 240 रुपये में बेची जा रही है।
नैनो यूरिया स्प्रे करने के बाद पंप सोसायटी को वापस देना होगा। इफ्को अब हिमफेड को 16 सौ स्प्रे पंप और प्रत्येक सोसायटियों को एक-एक स्प्रे पंप मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। इससे किसानों को नैनो यूरिया स्प्रे करने की दिक्कत नहीं रहेगी।