नई दिल्ली। सार्वजनिक स्थानों की दीवारों पर पोस्टर, बिल और प्रचार सामग्री चिपकाने वालों की खैर नहीं। दिल्ली नगर निगम के चुनाव सर पर है, इस चक्कर में मौजूदा समय धड़ल्ले से दीवारों पर बैनर पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं। लेकिन दिल्ली के नगर निगमों ने दीवारों को चमकाने की चुनौती स्वीकारी है।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लिए तीनों निगमों ने अपने-अपने क्षेत्र में भवनों, फ्लाई ओवरों की दीवारों व पिलरों, चौराहों पर गोल चक्कर की दीवारों को साफ व आकर्षक बनाने का काम तीव्र गति से शुरू किया है। विभिन्न जगहों पर मेट्रो पिलरों पर रंग बिरंगी चित्रकारी की गई है।
यह गतिविधियां अभी लगातार चल ही रही हैं और नागरिकों को ये पसंद भी आ रही हैं। दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि अपने पोस्टर लगाकर इन्हें बर्बाद कर रहे हैं।
अप्रैल में नगर निगम के चुनाव कराने की तैयारी है। चुनाव में उतरने की तैयारी में जन प्रतिनिधि शहर को साफ बनाने की निगम की तैयारियों पर पानी फेर रहे हैं। मौजूदा समय, शहर के सभी कोनों में जहां नजर जाए, वहां प्रचार-प्रसार वाले पोस्टरों की भरमार हो चुकी है।