लखनऊ। दस मार्च के बाद डीजल-पेट्रोल के दाम 10 से 12 रुपये तक बढ़ने की आशंका है। ऐसे में सीएनजी भी 10 और घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी पांच रुपये किलो तक महंगी हो सकती है।
इससे सीएनजी के दाम 80 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 40 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर के पार जा सकती है।ग्रीन गैस के बड़े अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि 10 मार्च को चुनाव परिणाम आते ही डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ेंगे।
वहीं, रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते ग्रीन गैस ने विदेश से आने वाली गैस के कोटे में 20 प्रतिशत की कटौती की है, जिसका सीधा असर कीमत पर पड़ेगा। माना जा रहा है कि सीएनजी 10 तो पीएनजी पांच रुपये महंगी होगी। वहीं, एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी हाल ही में बढ़ी है।