सतगुरु की शरण में आकर गृहस्थ आश्रम को बनाए सफल: पंकज जी महाराज

Ghazipur: जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा कल सायंकाल थाना कोतवाली गाजीपुर के ग्राम औरंगाबाद जूनियर हाई स्कूल के पास पड़ाव किया। आज यहां सत्संग सभा में सन्त पंकज जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि मानव तन का पाना बड़े सौभाग्य की बात है, पर मृत्यु सबकी निश्चित है। इसलिये समय रहते आत्मा के कल्याण का काम कर लेना चाहिये। जब तक शरीर में ताकत, बुद्धि, विवेक ठीक है, तब आत्म कल्याण की कमाई कर लेना चाहिये।

पता नहीं कब मृत्यु आ जाए, तब कोई सहायक नहीं होगा। सत्गुरु की शरण में आ गये तो मौत के समय वे हाजिर मिलेंगे। कितनों ने इस बात को आजमाया कि मरने के समय जयगुरुदेव नाम ले लिया, वह शक्ल खड़ी मिली। यमदूत सब भाग गये, जीव की रक्षा हो गई। गुरु सर्व समर्थ है। इसलिये आप सभी सन्त सतगुरु की शरण में आकर गृहस्थ आश्रम में रहकर जीवन सफल बना लें। भगवान की भक्ति के लिये सबसे पहले आप शाकाहारी-सदाचारी बनें, मानव धर्म, मानव कर्म का पालन करें। बिना शाकाहार के भजन नहीं हो सकेगी।

सन्त कबीर साहब की वाणी है ‘‘तिलभर मच्छी खाई कै, कोटि गऊ दे दान। काशी करवट ले मरें तो भी नर्क निदान।’’ आप सब से अपील है कि मांसाहार व शराब आदि नशा को त्यागें। अच्छे समाज के निर्माण में भाग लेकर पुण्य के भागीदार बनें। उन्होंने आगामी 3 से 5 मार्च तक जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में आयोजित सत्संग में भाग लेने का निमन्त्रण दिया। शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन ने सहयोग दिया। महाराज जी ने समस्त आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया तथा सबके सुखद जीवन की मंगल कामना किया।

इस अवसर पर जंगबहादुर सिंह यादव, सरिता यादव, इन्द्रदेव यादव, मनबोध यादव, ओंकार यादव, वीरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, सहयोगी संगत बाराबंकी के रामचन्द्र यादव, अशोक कुमार वर्मा, राम कुमार वर्मा, डा.कृष्ण कुरारी यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद धर्म यात्रा अगले पड़ाव लालपुर हरी (बभनौली) थाना शादियाबाद के लिये प्रस्थान कर गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *