नई दिल्ली। दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में आर्थिक पिछड़े वर्ग, वंचित वर्ग व दिव्यांग श्रेणी के लिए 22 मार्च से शुरू होने वाली दाखिला प्रक्रिया में अभिभावकों को परेशानी नहीं होगी। शिक्षा निदेशालय ऑनलाइन आवेदन और दाखिले से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए मॉनिटरिंग सेल स्थापित करने जा रहा है।
जिला उपशिक्षा निदेशक की अगुआई में उन्हें प्रत्येक जिले में स्थापित किया जाएगा। सेल के माध्यम से अभिभावकों की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान आने वाली शिकायतों, जिज्ञासा को दूर किया जाएगा। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कंप्यूटराइज्ड ड्रा के आधार पर चयनित बच्चों के दाखिले शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देशानुसार ही हों। जल्द ही हर जोन में शिक्षा निदेशालय उपशिक्षा निदेशक के नेतृत्व में इन प्रकोष्ठ सेल का गठन करेगा।
ईडब्लयूएस, वंचित वर्ग और दिव्यांग श्रेणी के अभिभावक दाखिले से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत व प्रश्न पर रजिस्टर्ड करा सकते हैं। शिक्षा निदेशालय ने हेल्पलाइन नंबर 8800355192, 9818154069 भी जारी किए हैं। इन नंबरों पर अभिभावक सोमवार से शुकवार तक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।