नई दिल्ली। राजधानी में नगर निगम स्कूलों में 5वीं पास व सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों से 8वीं पास करने के बाद दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्लान एडमिशन के तहत छठी व नौवीं में दाखिले 1 अप्रैल से शुरू होंगे। दाखिला प्रक्रिया 10 मई तक पूरी होगी।
शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा निदेशालय ने दाखिले के लिए फीडर स्कूलों (एमसीडी, सरकारी सहायता प्राप्त व निजी स्कूल) को पांचवीं व आठवीं तक के बच्चों का ब्योरा ऑनलाइन मॉड्यूल पर 16 मार्च तक जमा करने को कहा है।
बता दें कि प्लान एडमिशन के तहत फीडर स्कूलों के छात्रों का दाखिला अपने नजदीकी पैरेंट स्कूल में होता है। शिक्षा निदेशालय ने बीते सप्ताह एक बैठक के बाद फीडर स्कूलों तक के छात्रों के छठी व नौवीं में दाखिले के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए हैं।
स्कूलों को दाखिले की योजना बनाते समय इन दिशा-निर्देशों का ध्यान रखना होगा। फीडर स्कूल के अंग्रेजी, हिंदी, या उर्दू माध्यम स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को उन्हीं के माध्यम वाले पैरेंट स्कूलों में जोड़ना होगा।