नई दिल्ली। देश को आत्मनिर्भर बनाने और बेरोजगारी की समस्या के हल के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत केंद्रित आर्थिक मॉडल अपनाने और अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।
अहमदाबाद में संपन्न हुई संघ की तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव भी पारित किया गया। यह पहली बार है जब संघ ने हिंदुत्व के इतर बेरोजगारी-महिला जैसे मुद्दे पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि कोरोना महामरी के दौरान बड़े स्तर पर रोजगार कम हुए।
हालांकि इसी दौरान कुछ वर्गों ने रोजगार के बने नए अवसरों का लाभ भी उठाया। रोजगार का अवसर बढ़ाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने केलिए सभा की राय है कि भारतीय आर्थिक मॉडल पर जोर दिया जाना चाहिए। ऐसा मॉडल जो मानव केंद्रित, श्रम गहन, पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ विकेंद्रीकरण और लाभों के समान वितरण पर जोर देता है। ऐसा मॉडल जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था, सूक्ष्म-लघु उद्योगों को बढ़ावा देता है।