नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भरोसा दिया है कि यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों को डॉक्टर बनने में हरसंभव मदद दी जाएगी। केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारत लाए गए छात्र-छात्राओं के हित और भविष्य को लेकर सरकार गंभीर है।
केंद्रीय मंत्री ने शून्यकाल में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के सवाल के जवाब में कहा, उन सभी उपायों पर विचार किया जा रहा है, जो इनके लिए जरूरी हैं। वहीं वाईएसआरसीपी के पीवी मिधुन रेड्डी और एम श्रीनिवासुलु रेड्डी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों के भारत के मेडिकल कॉलेजों में समायोजन की योजना बनाने की मांग की।
साथ ही उन्होंने और अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की। इसके जवाब में प्रधान ने कहा, यूक्रेन से जिन छात्रों को लाया गया है, उन्हें भविष्य में डॉक्टर बनने में सक्षम बनाने के लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी। अभी उन्हें सदमे से बाहर निकलने के लिए समय देने की जरूरत है।