नई दिल्ली। रैपिड के साहिबाबाद से दुहाई प्राथमिकता खंड के जुलाई से प्रस्तावित ट्रायल रन और फिर मार्च 2023 में शुरू होने वाले संचालन में सबसे पहले छह कोच की रेल दौड़ेगी। एनसीआरटीसी ने शुरुआत में छह कोच की रेल का पहले खंड में इस्तेमाल का निर्णय लिया है।
रैपिड रेल का संचालन शुरू होने और यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखने के बाद नौ कोच की रेल के संचालन का निर्णय लिया जाएगा। वहीं शहर के साथ देशवासियों को रैपिड के कोच की बुधवार को पहली झलक देखने को मिलेगी। दुहाई डिपो में एनसीआरटीसी के मुख्य प्रशासनिक भवन के साथ रैपिड का मुख्य कंट्रोल और बैकअप ऑपरेशनल सेंटर होगा।
मुख्य प्रशासनिक भवन की इमारत तैयार हो चुकी है। डिपो में रैपिड ट्रेन के रखरखाव को स्टैंडर्ड गेज की तीन निरीक्षण और दो वर्कशॉप लाइन होंगी। रैपिड ट्रेन के रखरखाव और तकनीकी दिक्कतों के समाधान के लिए इंजीनियरिंग ट्रेन यूनिट स्थापित का काम जारी है।