नई दिल्ली। भारत के वारेन बफेट के रूप में पहचाने जाने वाले बिग बुल राकेश झुनझुनवाला समर्थित बजट एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने अपनी योजनाओं का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की उड़ान सेवाएं जून महीने से शुरू होने की संभावना है।
अकासा एयर के मुख्य कार्यकारी विनय दुबे ने का कि अपना परिचालन शुरू करने के लिए एयरलाइन नागरिक उड्ययन मंत्रालय और नागरिक उड्ययन महानिदेशालय से सभी प्रासंगिक लाइसेंस प्राप्त करने के लिए तेज से काम कर रही है।
हालांकि उन्होंने इस तरह की कोई भी जानकारी साझा नहीं की है कि आखिर सेवाओं की शुरूआत में कंपनी किन शहरों के लिए उड़ानें शुरू करेगी। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर 2021 में ही आकासा एयर ने 72 बोइंग 737 मैक्स जेट विमानों का ऑर्डर दिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य लॉन्च के एक साल के भीतर ही अपने बेड़े में 18 विमान शामिल करने का है। इसके साथ ही अकासा एयर ने पांच साल में अपने बेड़े में 72 विमान शामिल करने की योजना तैयार की है। इसमें कहा गया है कि कंपनी को आने वाले महीनों में विमान के पहले बैच की डिलीवरी मिलने की संभावना है।