टेक्नोलॉजी। क्या आपने नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त वाई-फाई (Wi-Fi) की तरफ ध्यान दिया है ? शायद नहीं। जबकि वाई-फाई फोन के लिए बेहद जरूरी होता है। आपके नए फोन में अगर पुराने जनरेशन का वाई-फाई मौजूद है, तो आपके फोन की इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है। सिधे शब्दों में कहें, तो वाई-फाई आपके कवरेज एरिया और स्पीड तय करता है। ऐसे में नया स्मार्टफोन लेते वक्त आपको वाई-फाई की तरफ जरूर ध्यान देना चाहिए कि।
कितने तरह के होते हैं वाई-फाई (Wi-Fi)-
- Wi-FI 1
साल 1999
1st जनरेशन (802.11b)
स्पीड- 11Mbps
फ्रिक्वेंसी- 5 GHz
- Wi-Fi 2
2nd जनरेशन (802.11a)
साल 1999
स्पीड- 54Mbps
फ्रिक्वेंसी- 2.4 GHz
- Wi-Fi 3
3rd जनरेशन (802.11g)
साल 2003
स्पीड- 54Mbps
फ्रिक्वेंसी- 2.4GHz
- Wi-Fi 4
4th जनरेशन (802.11n)
साल 2009
स्पीड- 300+Mbps
फ्रिक्वेंसी- 2.4GHz और 5GHz
- Wi-Fi 5
5th जनरेशन (802.11ac)
साल 2014
स्पीड- 1.3 Gbps
फ्रिक्वेंसी- 5GHz
- Wi-Fi 6
6th जनरेशन (802.11ax)
साल 2018
स्पीड- 10 से 12Gbps
फ्रिक्वेंसी- 2.4 GHz और 5GHz
- Wi-Fi 6E
साल- 2021
स्पीड- 12 से 17Gbps
फ्रिक्वेंसी- 2.4GHz, 5GHz, 6GHz