ऑटो। पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की लगातार बढ़ती जा रही कीमतों का असर कैब एग्रीगेटर्स (Ola और Uber) पर भी देखने को मिला है। जिसके चलते उबर और ओला के ड्राइवर कैब सर्विस की दरें बढ़ाने की मांग कर रहें है। वहीं ड्राइवर यूनियनों ने कहा है कि ईंधन की कीमतों में अगर कमी नहीं की गई, तो वह 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। हालांकि, ड्राइवरों की मांग को स्वीकार करते हुए कैब सर्विस की दरों को कुछ फीसदी तक बढ़ाया है।
ड्राइवरों की भारी मांग को देखते हुए उबर ने कई हिस्सों में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है, वहीं ओला ने अपने किराये में 11 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।