नई दिल्ली। आज विश्व भर में बड़े पैमाने पर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। इसके आने से हमारे कई काम आसान बन गए हैं। मोबाइल फोन ने दूरियों को खत्म करने का काम किया है। आज स्मार्टफोन के जरिए हम डिजिटली एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं।
मोबाइल फोन ने हमारी लाइफस्टाइल को बदलने का काम किया है। आज हम अपनी कई जरूरी तस्वीरें, वीडियोज, फाइल्स आदि चीजों को अपने स्मार्टफोन में स्टोर करके रखते हैं। वहीं अगर गलती से हमारे फोन से कोई जरूरी तस्वीर डिलीट हो जाए, तो हम काफी परेशान हो जाते हैं।
हम उस तस्वीर को दोबारा फोन में रिकवर करने के लिए कई विकल्पों की तलाश करते हैं। हालांकि कई कोशिशों के बाद भी हम अपनी तस्वीरों को दोबारा फोन में रिकवर नहीं कर पाते। अगर आपकी भी कोई तस्वीर गलती से डिलीट हो गई है और आप उसे दोबारा अपने फोन में रिकवर करना चाहते हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपनी डिलीट हुई फोटो रिकवर कर सकते हैं। अपनी डिलीट हुई तस्वीर को रिस्टोर करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल फोटो एप को अपने फोन में ओपन करना है।