स्वास्थ्य। हर साल लोंगो को अस्थमा के प्रती जागरुक करने के लिए ‘विश्व अस्थमा दिवस’ मनाया जाता है। इस साल 3 मई को दुनिया भर में विश्व अस्थमा दिवस मनाया जा रहा है। आपको बता दें कि अस्थमा कई तरह के होते हैं। इसलिए इन्हें ट्रिगर करने की वजह भी अलग-अलग हो सकती हैं। अस्थमा या ब्रोन्कियल अस्थमा वायुमार्ग में होने वाली सूजन की बीमारी है। आज के समय में कोविड रिकवरी के बाद एलर्जीस का परेशान करना आम बात हो गई है।
सिगरेट का धुंआ और बाहरी प्रदूषण अस्थमा के सबसे आम ट्रिगर हैं, साथ ही साइनस संक्रमण, एल्रजीस, पोलन, केमिकल्स को सूंघ लेना और एसिड रीफलक्स अस्थमा अटैक के कुछ ट्रिगर्स हैं। आम तरह के अस्थमा में, एलर्जिक अस्थमा, कफ-वेरिएंट अस्थमा, नॉन-एलर्जिक अस्थमा, नॉकचर्नल अस्थमा और ऑक्यूपेशनल अस्थमा।
ये है अस्थमा को ट्रिगर करने वाले कारण-
- तनाव
- मौसम में बदलाव
- ठंडा पानी, सीने में जलन
- उपचार का पालन न करना
- रोजगार या आय की समस्याएं
- शराब, सिगरेट या फिर ड्रग्ज़ का सेवन करना
- कोरोना वायरस या फ्लू जैसे वायरल संक्रमण
- एसी वाले कमरे से अचानक धूप में चले जाना
- किसी तरह के धुएं या फिर धूल के संपर्क में आना
- धूल, पेड़ या फिर घास के पोलन से संपर्क में आना
- पर्फ्यूम और दूसरी तरह की तेज़ महक के संपर्क में आना
- एस्प्रिन, NSAIDS, आइबूप्रोफेन, डिक्लोफेनेक, ब्लड प्रेशर की दवा जैसी दवाइयों के संपर्क में आना
- पुराने फर्नीचर, दीवारों में मोल्ड, घर में नमी, तिलचट्टे और कई अन्य तरह के ट्रिगर्स हो सकते हैं।
- जिन लोगों को व्यायाम की वजह से अस्थमा होता है, ऐसे लोगों में व्यायाम के दौरान लक्षण बढ़ जाते हैं।