कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्सकी अब रुस-यूक्रेन जंग को खत्म करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से बात करना चाहते हैं। उन्होने कहा कि वह पुतिन के साथ मीटिंग के लिए कितनी ही कोशिशें कर चुके। अपको बता दें कि फरवरी अंत में रूस ने पहली बार यूक्रेन पर हमला किया था और तभी से यह जंग जारी है।
यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने कहा कि, ‘रूस के साथ शांति वार्ता नहीं हो रही। पूर्वी यूक्रेन में सैन्य हालात काफी खराब हो चुके हैं। अब रूस से लड़ने के लिए हमें भारी हथियारों की जरूरत है।’ वहीं उन्होने कीव को भारी हथियारों की खेप देने के लिए पश्चिमी देशों से कहा है, ताकि रूस की सेना को वापस भेजा जा सके। विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने गुरुवार की रात एक वीडियो शेयर किया और कहा, ‘हमें भारी हथियारों की जरूरत है।’