नई दिल्ली। अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। इस नई योजना का बिहार में कई जगहों पर युवा सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा यूपी में भी दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी है।
खबर है कि शुक्रवार की सुबह बलिया के रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई। इस बीच सरकार ने युवाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सेना भर्ती में ऊपरी उम्र सीमा को बढ़ा दिया है। इस वर्ष के लिए 21 की बजाए 23 साल तक युवा अग्निपथ योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे।
कई राज्यों में हो रहे बवाल के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सभी नौजवानों से अपील करता हूं कि सेना में भर्ती की तैयारी करें। वे शांति बनाए रखें। बहुत जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। दो वर्ष से भर्ती प्रक्रिया बंद थी,
इसको ध्यान में रखते हुए आयु सीमा को इस वर्ष के लिए 21 से 23 वर्ष कर दिया गया है। इससे बहुत से युवाओं को योजना का लाभ मिलेगा। रेलवे ने हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए 34 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं, जबकि 8 आंशिक रूप से रद्द की हैं।