नई दिल्ली। राजस्थान में मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के सीमा बलों के बीच अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर जमीनी कमांडर स्तर की बैठक की गई। बुधवार को इसकी जानकारी बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने दी। बैठक मंगलवार को बाड़मेर जिले के मुनाबाव में हुई। इस बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट जी एल मीणा ने किया और पाकिस्तान पक्ष का नेतृत्व पाकिस्तान रेंजर्स के विंग कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल मुराद अली खान ने किया।
प्रवक्ता ने कहा कि, इस तरह की बैठकें स्थानीय कमांडर (बटालियन) स्तर पर सीमा सुरक्षा संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए होती हैं। बीएसएफ 3,300 किलोमीटर से अधिक लंबी भारत-पाकिस्तान आईबी की रक्षा करता है जो देश के पश्चिमी हिस्से में जम्मू और कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के साथ चलती है।