जम्मू। देश की बहुप्रतिक्षित तथा एक रोमांचकारी तीर्थयात्रा बाबा बर्फानी के दर्शन पूजन के लिए पहला जत्था कल रवाना होगा। इसके लिए हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर लिया गया है। रक्षा विभाग के सुत्रों की माने तो 25 हजार सुरक्षाकर्मी पहलगाम से लेकर गुफा तक और 18 हजार सुरक्षाकर्मी बालटाल से लेकर गुफा तक के मार्ग पर तैनात हो चुके हैं।
इनमें सेना भी शामिल है। इस यात्रा में सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या डेढ़ लाख के करीब बताई जा रही है। इस यात्रा की सुरक्षा में जुटे एक आला अधिकारी का कहना है कि इस बार खतरा अधिक है। ड्रोन के साथ ही स्टिकी बम सबसे बड़ा खतरा बने हुए हैं। फिर भी हम पूरी तरह से सतर्क है और कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं। सबकी त्रिस्तरीय सुरक्षा की जा रही है।
30 जून से यात्रा शुरु हो रही है जिसके बाद इन हजारों सैनिकों की परीक्षा शुरु हो जाएगी जिन्हें जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर से लेकर अनंतनाग जिले में स्थित अमरनाथ गुफा तक तैनात किया गया है। सैनिक भी उत्साह से पहले बाबा अमरनाथ के दर्शन पूजन कर अपना अपना ड्यूटी स्थल संभाल रहे है।
इस बार करीब आठ लाख श्रद्धालुओं के अमरनाथ यात्रा में आने की उम्मींद लगाई जा रही है। दो साल बाद शुरू हो रहे इस अमरनाथ यात्रा की सकुशलता को लेकर भारतीय सेना ने प्रथम पड़ाव पहलगाम से लेकर गुफा तक के 45 किमी लम्बे यात्रा मार्ग को अब अपने कब्जे में ले लिया है। रास्ते भर हजारों की संख्या में सैनिक तैनात किए जा रहे है। इनकी तैनाती के लिए हेलीकाप्टरों की सेवाएं भी ली जा रही हैं।
यात्रा मार्ग पर छोड़े गए आतंकियों तथा विस्फोटक सामग्री की तलाश में अभियान चालू है। जम्मू के भगवती नगर के आधार शिविर में तलाशी और सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस बार आतंकी इस शिविर को निशाना बना सकते हैं। इस बार की अमरनाथ यात्रा इन सुरक्षाकर्मियों के लिए किसी युद्ध के मोर्चे से कम नहीं है जिनके कंधों पर एक एक यात्री के सुरक्षा का भार है।
इन सुरक्षाकर्मियों की चिंता का कारण आतंकी गतिविधियां हैं जो यात्रा के आरंभ होने से पूर्व ही मंडरा रही हैं। फिर भी हमारे देश के सैनिकों का हौसला बढ़ा हुआ है और वह लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भार अपने कंधे पर लेकर सबकी तीर्थयात्रा को सकुशल सम्पन्न कराएंगे।