मनोरंजन। आर माधवन की फिल्म रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट समीक्षकों के साथ दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही है। रॉकेट्री मूवी से माधवन ने निर्देशन की शुरुआत की है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह बायोपिक रॉकेट वैज्ञानिक नांबी नारायणन पर लगे देशद्रोह के आरोप और उनके इससे बाहर आने की कहानी बताती है।
चूंकि यह फिल्म रॉकेट साइंस से संबंधित है, जो अगली पीढ़ी के लिए एक बड़ी सीख साबित हो सकती है, इसलिए तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक लोकप्रिय थिएटर ने जिला प्रबंधन से स्कूली छात्रों को ‘रॉकेटरी’ की मुफ्त स्क्रीनिंग करने का अनुरोध किया है।
इस बात की जानकारी पाते ही माधवन ने थिएटर के इस पहल का आभार जताया है। माधवन ने थिएटर के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है उन्होंने लिखा, ‘मैं बहुत भावुक हो रहा हूं। थैंक्यू मिस्टर राम।’
1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में महात्मा गांधी और तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री कामराजर की उपलब्धियों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए उन पर आधारित फिल्में दिखाई गई थीं। अब लंबे समय बाद एक बार फिर किसी फिल्म को दोबारा स्कूली बच्चों को दिखाने का अनुरोध किया गया है।