यात्रा। युवाओं को एडवेंचर से प्यार होता है। वह अक्सर किसी ऐसी जगह की तलाश में रहते हैं, जहां का सफर रोमांचक हो। ऐसे में लोग भूतिया या डरावनी जगहों पर भी जाना पसंद करते हैं। भारत में कई सारी डरावनी जगहें हैं, जहां कि कहानियाँ ही रोमांच को बढ़ा देती हैं। कुछ जगहों को तो सरकार ने ही भूतिया घोषित करते हुए शाम के समय जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
कुछ जगहों को लोग शापित मानते हैं तो कुछ जगहों पर रूह के होने की बात कहते हैं। ये दावे सच हैं या झूठ, इसका अनुभव करने के लिए लोग अक्सर ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं। लेकिन अगर आप किसी डरावनी या भूतिया जगह पर घूमने का सोच रहे हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें। किसी डरावनी जगह पर न करें इन बातों को नजरअंदाज।
जगह की पूरी जानकारी:-
भूतिया जगह जाने की योजना है तो जहां भी घूमने का सोच रहे हैं, उस जगह की पूरी जानकारी एकत्र कर लें। वहां कैसे और कब जाना है? ऐसी जगहों पर जाने और वक्त बिताने के क्या नियम हैं, जैसे कई डरावनी जगहों पर रात में रुकने की मनाही है। ऐसे में नियमों का पालन करें। एडवेंचर के लिए कुछ ऐसा न करें, जिससे आपको पछताना पड़े।
जरूरी सामान:-
किसी भी जगह पर जाने के लिए वहां से संबंधित जरूरी सामान होना चाहिए। जैसे अगर आप ठंडी और पहाड़ी जगहों पर जा रहे हैं तो गर्म कपड़े, ऐसी जगह जा रहे हैं, जहां ट्रैकिंग करनी पड़ सकती हैं तो ट्रैकिंग शूज, अंधेरे या रात में वक्त बिताना हो तो इमरजेंसी लाइट व टॉर्च आदि अपने सामान के साथ जरूर पैक करें।
स्वास्थ्य पर ध्यान:-
अक्सर लोग घूमने का प्लान तो बना लेते हैं लेकिन अपने या साथ के लोगों की हेल्थ को नजरअंदाज कर देते हैं। जब आप बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं तो आपका हार्ट रेट बढ़ता है। डर के कारण कई बार इंसान की जान तक चली जाती है। इसलिए ऐसी किसी भी जगह पर जाने से पहले खुद का और साथ वालों का हेल्थ चेकअप करा लें। हो सकता है कि आपका दिल मजबूत हो लेकिन साथ जा रहे दोस्त को डरावनी जगह पर किसी तरह की परेशानी हो जाए।
मानसिक तौर पर हों तैयार:-
कई बार अधिकतर साथी जिस जगह पर जाना चाहते हैं, वहां घूमने का प्लान बन जाता है। आपके ग्रुप में कोई ऐसा भी हो सकता है जो ऐसी डरावनी या भूतिया जगह पर नहीं जाना चाहता लेकिन पूरे ग्रुप के चक्कर में हामी भर देता है। लेकिन वह मानसिक तौर पर तैयार नहीं होता। इस तरह की किसी भी जगह पर जाने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए।