नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ। लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्रवाई शुरू करने से पहले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए सभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। उसके बाद लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार यानी 19 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मानसून सत्र की शुरुआत से पहले राज्यसभा में नवनिर्वाचित 28 सांसदो ने शपथ ली। इन सांसदों में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, प्रफुल्ल पटेल और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह समेत अन्य शामिल रहे। वहीं, राज्यसभा में सत्र शुरू होने के करीब एक घंटे के अंदर ही विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा कर दिया। जिस कारण राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
18 बैठकें, पेश हो सकते हैं 32 बिल:-
12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में संसद की 18 बैठकें होंगी। सत्र में सरकार की ओर से 32 बिल पेश किए जा सकते हैं। इनमें से 24 नए हैं। 35 लंबित हैं। आठ बिल फिर से विचार के लिए पेश किए जाने हैं। 14 बिल तैयार हैं। चार बिल ऐसे हैं, जो विचार के लिए स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। इन बिलों में मेंटिनेंस एंड वेल्फेयर ऑफ पैरेंट्स एंड सीनियर सिटीजंस बिल भी शामिल हैं।
लोकसभा कल तक के लिए स्थगित:-
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बढ़ती महंगाई पर जबरजस्त हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है।