ब्यूटी टिप्स। अगर आप बालों की सेहत अच्छा बनाना चाहती हैं, तो घरेलू इलाजों से बेहतर कुछ भी काम नहीं करता। इनमें किसी तरह का केमिकल भी नहीं होता है और यह आपको लाभ देती हैं। नारियल का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा होता है, उससे बाल लंबे और घने बनते हैं और बालों को पोषण भी मिलता है। आप एक बार कोकोनट ऑयल शैंपू भी ट्राई कर सकते हैं, क्योंकि नारियल के तेल में लॉरिक एसिड भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिसे प्राकृतिक क्लिंजर माना जाता है। आइए जानते हैं घर पर ही कोकोनट ऑयल शैंपू कैसे बना सकते हैं–
कोकोनट ऑयल शैंपू बनाने का तरीका:-
इसके लिए तीन चौथाई कप पानी की ज़रूरत होगी। इसके अलावा आधा कप कैस्टील सोप, दो चम्मच टेबल सॉल्ट, दो चम्मच नारियल का तेल, दो चम्मच जोजोबा ऑयल और 20 बूंद कोकोनट फ्रेगरेंस ऑयल की ज़रूरत है।
– सबसे पहले पानी को एक माइक्रोवैव फ्रेंडली बाउल को डालें और फिर आधे मिनट के लिए इसे माइक्रोवेव कर दें।
-अब इसमें कैस्टाइल सोप डाल दें और फिर बहुत ध्यान से ब्लेंड कर लें ताकि एक स्मूद पेस्ट बन जाए।
-अब इसमें नमक मिला लें और बहुत ही अच्छे से मिक्स कर लें।
-अब अंत में सभी तेलों को मिक्स कर दें और अच्छे से एक दूसरे में मिला दें। यह सारी चीजें एक दूसरे के अंदर अच्छे से घुल-मिल जानी चाहिए।
-अब इसे एक बॉटल में स्टोर करके रख लें और जब भी जरूरत पड़े इसका प्रयोग कर लें।