रिलेशनशिप। हर किसी को प्यार और केयर करने वाले जीवनसाथी की चाहत होती है। मगर ये ज़रूरी भी नहीं कि पार्टनर की सभी क्वालिटीज आपको रास आएं। कुछ लोग रूखे और चिड़चिड़े बिहेवियर के भी होते हैं। कोई भी इंसान पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता है। बेशक आपका पार्टनर आपसे बेहद प्यार करता हो, मगर उसका रूखा बिहेवियर आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है।
ऐसे में आपके रिश्ते की मजबूती आपकी सोच, सूझ-बूझ और समझदारी पर ही निर्भर करती है। अगर आपका पार्टनर भी रूखे नेचर का है तो कुछ आसान तरीकों की मदद से पार्टनर को हैंडल करके आप अपने रिश्ते की प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। आइए जानते हैं रूखे नेचर वाले पार्टनर से डील करने के तरीके–
प्यार से समझाएं:-
रूखे नेचर वाले लोग अक्सर अपने साथी से बातें शेयर करने में हिचकिचाते हैं। कई बातों को छिपाकर रखने से उनका रूखापन और चिड़चिड़ापन बढ़ने लगता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को प्यार से समझाकर उन्हें कंफर्टेबल फील करवा सकते हैं, जिससे आपका पार्टनर आपसे बातें शेयर कर सकेगा और उनका रूखापन धीरे-धीरे खत्म होने लगेगा।
मौजूदगी का दिलाएं एहसास:-
कई बार लोग सिर्फ ज़रूरत पड़ने पर ही जीवनसाथी की बात सुनते हैं और बाकी समय उनकी बातों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। इस कारण आपके रिश्ते में दूरी आने लगती है, इसलिए साथी की हर छोटी-बड़ी बात को ध्यान से सुने। इससे उन्हें अपनी लाइफ में आपकी मौजूदगी का एहसास रहेगा और वो आपको तवज्जो देना शुरू कर देंगे।
जल्दबाजी करने से बचें:-
कई बार आपकी लाख कोशिशों के बाद भी पार्टनर का रूखा व्यवहार नहीं बदलता है। ऐसे में आपको सब्र रखने की ज़रूरत होती है। आप रातों-रात अपने पार्टनर को प्यार और केयर करना नहीं सिखा सकते हैं। लेकिन आपके जल्दबाजी करने से पार्टनर असहज महसूस कर सकता है, इसलिए उन्हें बदलने के लिए थोड़ा समय दें।
बदलाव को करें नोटिस:-
जीवनसाथी के रूखे नेचर को बदलने की आपकी कोशिश बेकार नहीं होगी। ऐसे में धीरे-धीरे उनके अंदर आ रहे बदलावों को नोटिस करें। वहीं, अगर आपका पार्टनर बदलने की कोशिश करे, तो उसे पिछली बातों के लिए भूलकर भी ताना ना मारें और उनसे बुरी लगने वाली कोई बात कहने से बचें। साथ ही अपने पार्टनर के प्रयासों की सराहना करना ना भूलें।