नौकरी। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका सामने आया है। उत्तर प्रदेश राज्य में कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर के हजारों पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज 09 अगस्त, 2022 को है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे जल्द से जल्द अपना आवेदन जमा कर लें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।
इतने पदों पर है भर्ती:-
उत्तर प्रदेश में कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर के पदों पर निकली भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 5505 निर्धारित की गई है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन आज रात 11.59 बजे तक जारी रहेंगे।
शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा:-
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM)-RNRM या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से B.Sc नर्सिंग या पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग की योग्यता होनी चाहिए। आवेदकों की आयु-सीमा 20 जुलाई, 2022 तक अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
इतना मिलेगा वेतन:-
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 10 हजार रुपये का स्टाइपेन मिलेगा। ट्रेनिंग के बाद चयनित उम्मीदवारों को 20, 500 रुपये सैलरी और 15 हजार रुपये प्रदर्शन के आधार पर इंसेंटिव दिया जाएगा। इसके अलावा भत्ते भी मिलेंगे। अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को पढ़ें- UP NHM Recruitment 2022 Notification
कैसे करें आवेदन :-
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Opportunities के लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रेजिस्ट्रेशन करें।
- अब आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
- अब आवेदन पत्र को भरें और दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।