फैशन। समर हो या फिर रेनी सीजन, स्कर्ट फैशन में हमेशा रहता है। महिलाएं इसे स्टाइलिश दिखने के लिए तो पहनती ही हैं, ये आपको एक एलिगेंट लुक भी देता है। खासतौर पर पेंसिल स्कर्ट आपके लुक और स्टाइल को क्लासी बनाता है। आप डेनिम से लेकर कलरफुल और लेदर की भी पेंसिल स्कर्ट को इस सीजन में ट्राई कर सकती हैं। आज हम बताते हैं कि आप पेंसिल स्कर्ट को किस तरह स्टाइल कर सकती हैं और इसके साथ लुक को परफेक्ट बनाने के लिए किस तरह का टॉप पेयर कर सकती हैं।
इस तरह पेंसिल स्कर्ट करें स्टाइल:-
मोनोक्रोम लुक के लिए:-
अगर आप पेंसिल स्कर्ट को मोनोक्रोम लुक में स्टाइल करना चाहती हैं, तो आप व्हाइट, ब्राउन या ब्लैक कलर की पेंसिल स्कर्ट के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। ये आपके लुक को एलीगेंट लुक देगा और आप सेमीप्रोफेशनल लुक में इसे कैरी कर सकेंगी।
प्रोफेशनल लुक के लिए:-
अगर आप पेंसिल स्कर्ट के साथ शर्ट का कॉम्बिनेशन बनाती हैं, तो ये आपके लुक को प्रोफेशनल लुक देगा। आप पेंसिल स्कर्ट को स्टाइल करने के लिए व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पेंसिल स्कर्ट पेयर करें। आप इसके साथ टाई और जैकेट को भी पहन सकती हैं। इसके साथ स्मार्ट वॉच और ब्लैक पम्पस परफेक्ट लगेगा।
कैजुअल स्टाइल के लिए पहनें क्रॉप टॉप:-
कैजुअल स्टाइल के लिए आप डे टाइम में क्रॉप टॉप को इसके साथ पेयर कर सकती हैं। इन दोनों को स्टाइल करते समय कॉन्ट्रास्टिंग के जरिए अपने लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बना सकती हैं। इसके साथ एक्सेसरीज को मिनिमल रखें और साथ में हूप्स को स्टाइल करें।
टी-शर्ट:-
पेंसिल स्कर्ट के साथ आप टी-शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक को क्रिएट करने के लिए आप स्लीवलेस टी-शर्ट से लेकर थ्री-फोर्थ स्लीव्स तक ट्राई कर सकती हैं। फुटवियर में आप पम्पस से लेकर सैंडल्स, एंकल बूट्स कैरी कर सकती हैं।
पार्टी लुक के लिए सीक्वेंस टॉप:-
आप अगर पार्टी में पेंसिल स्कर्ट पहनने की सोच रही हैं, तो आप इसके साथ सीक्वेंस टॉप को स्टाइल करें। ये आपके लुक को ईवनिंग पार्टी के लिए परफेक्ट बनाएगा।