कारोबार। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन वैसे तो शेयर बाजार लाल निशान पर खुला लेकिन धीरे-धीरे बाजार का मूड सुधरने लगा। जैसे-जैसे दिन चढ़ा बाजार में दो दिनों की गिरावट के बाद हरियाली लौटने लगी। मंगलवार को कारोबार बंद होते समय सेंसेक्स 257.43 अंकों की उछाल के साथ 59,031.30 अंक पर ट्रेड करता दिखा।
निफ्टी में पिछले दिन की तुलना में 86.80 अंकों की बढ़त दिखी। बाजार बंद होते समय निफ्टी इंडेक्स 17,577.50 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार के कारोबारी सेशन में एमएंडएम के शेयरों में चार प्रतिशत तक की बढ़त दिखी जबकि अदाणी पावर के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट दिखी।