नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज पूर्वी भारत में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चक्रवाती परिसंचरण के कारण जमकर बारिश होगी। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान और इससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर निम्न दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण राजस्थान के मध्य हिस्सों की ओर बढ़ गया है। इस कारण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने पीएम से की बातचीत:-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पीएम मोदी से बात की। सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य में हुई अत्यधिक बारिश और इसके कारण आई बाढ़ और जलजमाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएम ने सेना और एनडीआरएफ की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया।
18 राज्यों में बारिश के आसार:-
आईएमडी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के आज से थमने के आसार हैं। इससे यहां के लोगों को राहत मिल सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर निम्न दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण राजस्थान के मध्य हिस्सों की ओर बढ़ गया है। मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण पूरे राज्य में बाढ़ जैसे हालात हैं।
गंगीय पश्चिम बंगाल में कल तक भारी बारिश :-
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं के कारण गंगीय पश्चिम बंगाल में गुरुवार सुबह तक भारी बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिको ने कहा, कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में मंगलवार से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है।