जम्मू कश्मीर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दों को लेकर समीक्षा बैठक की। सूत्रों के मुताबिक इसमें कानून व्यवस्था और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा सीमापार से हो रही लगातार घुसपैठ की कोशिश पर भी मंथन हुई। इस मीटिंग में सभी सुरक्षा एजेंसियों के उच्च अधिकारी और जम्मू कश्मीर के अधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक के लिए कई दिनों से तैयारी चल रही थी। गृहमंत्री के नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में हुई बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, एलजी मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, सेना प्रमुख मनोज पांडे, जम्मू-कश्मीर, रॉ प्रमुख सामंत गोयल, सीआरपीएफ डीडी कुलदीप सिंह मौजूद रहे।