नई दिल्ली। आईएमडी ने उत्तराखंड और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी दी है तथा येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान को भारी बारिश से राहत मिल सकती है। यहां कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि महानदी और सुरनाररेखा नदी प्रणालियों में दोहरी बाढ़ से प्रभावित होने के बाद ओडिशा में शनिवार को भी भारी बारिश जारी रहेगी।
आज ओडिशा के जिन जिलों में भारी बारिश होगी उनमें मयूरभंज, बालासोर, क्योंझर, कटक, जाजपुर, बालासोर और भद्रक, बौध, नयागढ़, खुर्दा, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरी, नबरंगपुर, गजपति, गंजम, अंगुल और ढेंकनाल शामिल हैं। यहां तेज आंधी के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।
उत्तराखंड में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी:-
आईएमडी ने उत्तराखंड में मंगलवार तक मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्राकृतिक आपदा की आशंका से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और भूस्खलन हुआ था।
यूपी में बाढ़ की चेतावनी:-
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 30 अगस्त तक आंधी और तेज हवाओं के साथ बारिश का भी पूर्वानुमान जताया है। राज्य में प्रमुख नदियों के जल स्तर में वृद्धि के कारण यूपी के 18 जिलों के 650 गांव जलमग्न हो गए हैं। वाराणसी में घाट और आस-पास के निचले इलाके पानी में डूब गए हैं, जिससे तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग विस्थापन को मजबूर हैं।