नई दिल्ली। पूर्वोत्तर और दक्षिणी भारत समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश की संभावना कम है, यहां आसमान साफ रहेगा। IMD के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल-सिक्किम और पूर्वोत्तर में भारी बारिश की संभावना है।
आईएमडी और निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक मानसून की द्रोणिका हिमालय की तलहटी में पहुंच गई है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी झारखंड और इससे सटे बिहार के हिस्सों पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से दोनों राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा। एक ट्रफ रेखा बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी से लेकर आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और आसपास के इलाकों तक फैली हुई है। इसके असर से दक्षिण भारत में तेज बारिश की संभावना है।
यहां होगी बारिश:-
- पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं।हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक सहित दक्षिणी राज्यों में भी बारिश का अनुमान है।
- उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
- उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
- झारखंड और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।