बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना ने भारत को बताया विश्‍वसनीय साथी

नई दिल्ली। सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत दौरे पर आने वाली हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई गंभीर मामलों पर चर्चा हो सकती है।

भारत दौरे पर आने से पहले शेख हसीना ने इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने भारत को एक परखा हुआ दोस्त बताया है। शेख हसीना ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की है।

भारत को बताया विश्वसनीय साथी:-  
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को विश्वसनीय साथी बताया। उन्होंने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा, हम 1971 के युद्ध के दौरान भारत के योगदान को हमेशा याद करते हैं। 1975 में जब मैंने अपने परिवार के सभी सदस्यों को खो दिया था, तब तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री ने हमें भारत में आश्रय दिया था। हसीना ने कहा, भारत और बांग्लादेश करीबी पड़ोसी हैं। मैं हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ दोस्ती को महत्व देती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह दोस्ती हमारे लोगों के लिए है। ये देखना हमारी प्राथमिकता है कि दोनों देशों के बीच व्यापार को कैसे बेहतर बनाया जाए।

पीएम मोदी की जमकर की तारीफ :-
शेख हसीना ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हमारे बहुत से छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे। भारत ने जब अपने छात्रों को वहां से निकाला तब हमारे छात्रों को भी वहां से निकाला, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करती हूं। उन्‍होने आगे कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैक्सीन मैत्री पहल के लिए भी धन्यवाद करती हूं। भारत ने सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं दूसरे दक्षिण एशियाई देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई।

समस्याएं हैं, बैठकर करेंगे समाधान:-
भारत और बांग्लादेश के बीच समस्याओं पर हसीना ने कहा, कुछ समस्याएं हैं, लेकिन हमने ज्यादातर का समाधान किया है। अब जो भी समस्याएं हैं, उन्हें भी बैठकर सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा, हम नीचे की ओर स्थित हैं, पानी भारत से आ रहा है। इसलिए भारत को और उदारता दिखानी चाहिए। इससे दोनों देश लाभान्वित होंगे। कभी-कभी हमारे लोगों को बहुत नुकसान होता है, खासकर तीस्ता नदी के चलते। उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि इसे हल किया जाना चाहिए। पीएम मोदी भी इस समस्या को हल करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *