नोकिया ने नए लैपटॉप Nokia PureBook सीरीज को किया लॉन्च…

टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड नोकिया ने अपने नए लैपटॉप Nokia PureBook सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप सीरीज को IFA 2022 में पेश किया गया है। इस सीरीज के तहत PureBook Fold, PureBook Lite और PureBook Pro 15.6 (2022) को लॉन्च किया गया है। PureBook Fold लैपटॉप में 14.1 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जिसे 360 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है। Nokia PureBook Fold और PureBook Lite लैपटॉप में Intel Pentium Silver N6000 प्रोसेसर मिलता है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जबकि PureBook Pro 15.6 में Intel Core i3 प्रोसेसर दिया गया है।

Nokia PureBook सीरीज की कीमत:-

Nokia PureBook Fold और PureBook Lite को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं PureBook Pro 15.6 (2022) को ब्लू, डार्क सिल्वर, रेड और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। नोकिया ने अब तक इस लैपटॉप सीरीज की कीमत के बारें में कोई खुलासा नहीं किया है। जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Nokia PureBook Fold और PureBook Lite की स्पेसिफिकेशन :-

इन दोनों लैपटॉप को 14.1 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो (1,080×1,920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 250 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। Nokia PureBook Fold को 360 डिग्री तक रोटेट भी किया जा सकता है। दोनों लैपटॉप में Intel Pentium Silver N6000 प्रोसेसर मिलता है, जो 8 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी eMMC स्टोरेज के साथ आता है।

लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए दो USB टाइप-सी पोर्ट 3.2, एक USB टाइप-ए पोर्ट 3.0, एक 3.5mm जैक और एक माइक्रो एसडी कार्ट स्लोट मिलता है। लैपटॉप में वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही लैपटॉप में डुअल स्पीकर और 1 मेगापिक्सल का वेबकेम मिलता है। लैपटॉप में 38Whr की बैटरी और 45W की चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Nokia PureBook Pro 15.6 (2022) की स्पेसिफिकेशन :-

लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो (1,080×1,920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 250 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। लैपटॉप में Intel Core i3-1220P प्रोसेसर और 8 जीबी की DDR4 रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप में 2 मेगापिक्सल का वेबकेम और डुअल स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में 57Whr बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें भी Nokia PureBook Fold की तरह ही सभी कनेक्टिविटी पोर्ट्स मिलते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *