फैशन। हर महिला हमेशा अप-टू-डेट दिखना पसंद करती है। इसके लिए वे लेटेस्ट ट्रेंड से लेकर नए-नए मेकअप प्रोडक्ट्स तक सभी चीजें खरीद कर ट्राई करती हैं। लेकिन जब फुटवियर की आती है तो वे कंफ्यूज दिखाई देती हैं। चलिए जानते हैं प्लेन फुटवियर को किस तरह की आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं-
प्लेन फ्लैट्स:-
इस तरह की सैंडल देखने में बेहद स्टाइलिश लगती हैं साथ ही पहनने में भी बेहद आरामदायक होती है। ऐसी सैंडल को आपइंडो-वेर्स्टन कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। इस तरह की सैंडल अक्सर युवा पीढ़ी की लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। ऐसे डिजाइन वाली सैंडल आप रोजाना से लेकर किसी भी त्यौहार तक में कैरी कर सकती हैं।
स्ट्रिप्स डिजाइन:-
इस तरह की सैंडल देखने में बेहद सिंपल दिखाई देती है। अगर आपफिटिंग वाली सैंडल पहनना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरह की सैंडल को चुन सकती हैं। इस तरह की सैंडल फॉर्मल वियर से लेकर ट्रेडिशनल ड्रेस तक सभी तरीके के कपड़ों पर बेहद खूबसूरत दिखाई देती है। इसमें पैरों की ग्रिप आसानी से बनी रहती है।
वी-शेप डिजाइन:-
इस तरह की सैंडल देखने में बेहद क्लासी लुक देती हैं। साथ ही इस तरह की सैंडल को आप साड़ी से लेकर सूट तक के साथ ट्राई कर सकती हैं। अगर आप हील वाली सैंडल पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके की सैंडल आपके लिए बेस्ट रहेगी। साथ ही इस तरह की सैंडल पहनने में बेहद आरामदायक भी होती हैं।