जोक्स। प्रत्येक इंसान के लिए हंसना जरूरी है। अगर इंसान हंसता रहता है, तो उसे मानसिक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ता है। हम यदि नियमित रूप से हंसते रहते हैं, तो हमारे आसपास का माहौल भी खुशनुमा रहता है और सारी उदासी दूर हो जाती है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले…
चंटू बैडमिंटन की कोचिंग लेने पहुंचा।
वहां उसने कोच से बात की…
कोच– मैं बैडमिंटन के बारे में सब कुछ जानता हूं।
चंटू- सब कुछ…
कोच- हां… विश्वास नहीं हो तो कुछ भी पूछ सकते हो।
चंटू- बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं…?
कोच बेहोश!!
टिल्लू 100 नंबर पर फोन करके बोला- मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।
इंस्पेक्टर – कौन दे रहा है?
टिल्लू- बिजली वाले। कहते हैं, बिल नहीं भरा तो काट देंगे।
रिश्तेदार के सवाल पर पप्पू का जवाब….
रिश्तेदार ने पप्पू से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है ?
पप्पू ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं !!