कारोबार। मंगलवार को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू बाजार मजबूती के साथ खुले। इस दौरान सेंसेक्स में 550 अंकों तक की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी भी 17450 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। फिलहाल सेंसेक्स 575.76 अंकों की बढ़त के साथ 58,986.74 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 166.45 अंकों की बढ़त के साथ 17,478.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेत के बीच मंगलवार को बाजार के शुरुआती सेशन में बैंक, ऑटो, मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सबसे अधिक 1.03 प्रतिशत की बढ़त ऑटो इंडेक्स में दिखी। भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। रुपया 24 पैसे की मजबूती के साथ 82.12 प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है।