दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2 कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए दोनों कैंपस

Delhi: देश की राजधानी में एक बार फिर से दो कालेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेज रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. जिसके तुरंत बाद कई एजेंसियां सुरक्षा जांच के लिए मौके पर पहुंचीं. हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.  

किन कॉलेजों को मिली धमकी?

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी दिल्ली में स्थित रामजस कॉलेज और दक्षिण दिल्ली में स्थित देशबंधु कॉलेज को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई. उत्तरी जिले के DCP राजा बंथिया ने बताया, ‘‘रामजस कॉलेज की प्रिंसिपल ने अधिकारियों को जानकारी दी कि रात 1:59 बजे धमकी भरा ईमेल मिला. इसके बाद कॉलेजों की पूरी बिल्डिंग खाली कराकर एक-एक कोना खंगाला गया है. जहां कोई संदिग्ध चीज या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है.

ईमेल की जांच कर रही साइबर पुलिस

जांच में सामने आया है कि मेल भेजने वाले ने दावा किया कि दोनों कॉलेज परिसरों में 3 RDX आधारित IED लगाए गए हैं, जिनमें से एक को दोपहर 1:15 बजे विस्फोट के लिए टाइम सेट किया गया है. धमकी की सूचना पर दिल्ली पुलिस और बम स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया. फिलहाल पुलिस धमकी भरे ईमेल की जांच कर रहे हैं और ईमेल भेजने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक उस सिस्टम का IP एड्रेस नहीं मिल पाया है, जिससे ईमेल भेजा गया है.

एयरपोर्ट, स्कूल को बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब कॉलेज को बम की धमकी मिली हो. इससे पहले भी दिल्ली में एयरपोर्ट, स्कूल और कई संस्थानों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं. हालांकि हर बार ये धमकियां फर्जी निकली हैं. 

इसे भी पढ़ें:-यूपी में रोहिंग्या घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन, पहचान मे जुटी एजेंसियां, डिटेंशन सेंटर बनाएगी योगी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *