योग। हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि हमारा पेट साफ रहे और कब्ज की समस्या ना हो। लेकिन अगर आप कब्ज से परेशान हैं तो योग आसनों की मदद से कब्ज की समस्या को दूर कर सकते हैं। ये अभ्यास आपके पेट को साफ रखने के साथ वजन को कम करने में भी असरदार हो सकते हैं। इनके अभ्यास से आप अपने बॉडी को लचीला भी बना सकते हैं।
ताड़ासन:-
सबसे पहले मैट पर सीधे खड़े हो जाएं। अब उगंलियों को एक दूसरे में फंसाकर सांस को अंदर करते हुए हाथों को ऊपर की ओर लेकर जाएं। अब एड़ियां उठाएं और पंजों पर खड़े रहते हुए बैलेंस बनाने की कोशिश करें। इस दौरान पैरों से लेकर सिर तक के बॉडी पार्ट्स को ऊपर की ओर स्ट्रेच करने की कोशिश करें। अब 10 तक की गिनती करें। अब हाथों और एड़ियों को नीचे लेकर आते हुए सांस बाहर छोड़ें। ऐसा 10 बार करें।
तिर्यक ताड़ासन:-
मैट पर ताड़ासन की मुद्रा में खड़े हो जाएं और अब एक बार बाई ओर झुकते हुए सांस लें और फिर सीधा खड़े हो जाएं। अब ऐसे ही दाहिनी ओर झुकें और वापिस खड़े हो जाएं। ऐसा आप 20 चक्र कर सकते हैं।
कटिचक्रासन:-
खड़े रहते हुए पैरों के बीच थोड़ा गैप बनाएं और दोनों हाथों को दोनों तरफ फैला लें। अब इनहेल करते हुए बाई तरफ पीछे मुड़ते हुए बाएं हाथ को कमर से सटाकर रखें और दाहिने हाथ को बाएं कंधे पर रखें। अब सांस छोड़ें। अब ऐसा ही दूसरी तरफ करें। ऐसा आप 10 बार करें।
तिर्यक भुजंगासन:-
अपने मैट पर पेट के बल लेटें, पैरों को मैट के बराबर दोनों तरफ खोल लें। अब हाथों को मोड़कर चेहरे के पास रखें और चेहरा हाथों पर रखें। अब धीरे से हाथों को कंधे के पास जमीन पर रखें, और गहरी सांस लेते हुए कमर तक बॉडी को उठाएं। गर्दन को दाई तरफ घुमाते हुए बाएं पैर की उंगलियों को देखने की कोशिश करें। फिर से लेट जाएं और दूसरी तरफ से करें।