गुजरात। पीएम मोदी दिवाली से ठीक पहले विकास और विश्वास के मैराथन दौरों पर निकले हैं। पांच दिन के भीतर वे तीन राज्यों में एक के बाद एक दर्जनों कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अपने गुजरात दौरे के चरण में पीएम मोदी ने आज रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने बनासकांठा में एयरबेस की आधारशिला रखी। इसके बाद पीएम मोदी अडालज के त्रिमंदिर में ”मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस” का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी यहां एक क्लास में बच्चों के साथ बैठे नजर आए। इस दौरान उन्होंने पढ़ाने वाले टीचर्स से चर्चा भी की। इसके बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया।
गुजरात अमृत काल की अमृत पीढ़ी के निर्माण तरफ कदम उठा रहा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज गुजरात अमृत काल की अमृत पीढ़ी के निर्माण की तरफ बहुत बड़ा कदम उठा रहा है।
विकसित भारत के लिए, विकसित गुजरात के निर्माण की तरफ ये एक मील का पत्थर सिद्ध होने वाला है। हमने इंटरनेट की First G से लेकर 4G तक की सेवाओं का उपयोग किया है। अब देश में 5G बड़ा बदलाव लाने वाला है। आज 5G, स्मार्ट सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट टीचिंग से आगे बढ़कर हमारी शिक्षा व्यवस्था को Next Level पर ले जाएगा। अब वर्चुअल रिएलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स की ताकत को भी स्कूलों में अनुभव किया जा सकेगा।