मनोरंजन। भारतीय सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ अब विदेश के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 21 अक्टूबर को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज हुई राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर यह फिल्म जापान के दर्शकों के दिल पर राज कर रही है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली ‘आरआरआर’ ने जापान में कमाई के मामले में आमिर खान की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।
देश-विदेश में कमाई के झंडे गाड़ने वाली ‘आरआरआर’ अब जापान में दर्शकों को लुभाने के कारण चर्चा में आ गई है। इतना ही इस फिल्म ने अपने नाम कमाई का यहां पर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है, जिसके तहत इसने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ को जापान के बाजारों में पटखनी दे दी है।
राम चरण और जूनियर एनटिआर स्टारर इस फिल्म ‘आरआरआर’ आमिर खान की ‘3 इडियट्स’ को पछाड़कर जापान में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। जापान के 44 शहरों और राज्यों में 209 स्क्रीनों और 31 इमैक्स स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने 17 दिनों में जापान की करेंसी के मुताबिक 180 मिलियन की कमाई की है। जापान में ‘3 इडियट्स’ की लाइफटाइम कमाई 170 मिलियन जपीवाई है। जबकि ‘आरआरआर’ ने अभी तक 180 मिलियन जेपीवाई कमा लिए हैं और अभी भी कर रही है। ऐसे में यह ‘3 इडियट्स’ को पछाड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गई है।
इस लिस्ट में 24 साल पहले रिलीज हुई रजनीकांत की ‘मुथु’ 400 मिलियन जेपीवाई कमाई करके जापान में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी हुई है। 300 जेपीवाई मिलियन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ एसएस राजामौली की ‘बाहुबली 2’ दूसरे स्थान पर है। फिल्म निर्माता की ‘आरआरआर’ ने अब तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है।