टिप्स। अक्सर मेकअप करते समय फाउंडेशन का इस्तेमाल काफी कॉमन होता है। मगर सर्दियों में त्वचा काफी ड्राई हो जाती है। ऐसे में डल और ड्राई स्किन को छुपाने के लिए कई लोग मेकअप में फाउंडेशन लगाना पसंद करते हैं। हालांकि सर्दियों में फाउंडेशन का गलत इस्तेमाल करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए सर्दी में फाउंडेशन लगाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी हो जाता है।दरअसल मेकअप के दौरान फाउंडेशन लगाते समय लोग अक्सर कुछ आम गलतियां कर देते हैं। जिससे न सिर्फ आपका मेकअप लुक प्रभावित हो जाता है बल्कि आपके चेहरे पर फाउंडेशन के कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिलने लगते हैं। तो आइए जानते हैं ठंड मे फाउंडेशन लगाने के सही तरीकों के बारे में…
फाउंडेशन लगाने के टिप्स :-
चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाने के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता है। मगर कुछ लोग पूरे फेस पर फाउंडेशन अप्लाई कर लेते हैं1 जिससे आपका मेकअप काफी हैवी नजर आता है। इसलिए फाउंडेशन को सिर्फ डॉर्क स्पॉट्स पर ही लगाएं। वहीं चेहरे की झांई को छुपाने के लिए आप प्राइमर या हाइलाइटर की मदद ले सकते हैं।
फाउंडेशन का चुनाव :-
अक्सर फाउंडेशन खरीदते समय महिलाएं इसे हाथ पर लगाकर चेक करती हैं। मगर हाथ और फेस की स्किन टोन में काफी डिफरेंस होता है। इसलिए चेहरे की त्वचा से मैचिंग फाउंडेशन खरीदना ही बेहतर रहता है। वहीं स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रखने के लिए आप लिक्विड फाउंडेशन यूज कर सकते हैं। साथ ही ऑयली स्किन के लिए ऑयल बेस्ड फाउंडेशन और मिक्स स्किन के लिए पाउडर बेस्ड फाउंडेशन चुनना परफेक्ट रहता है। इसके अलावा सेंसटिव त्वचा पर मिनरल फाउंडेशन और नॉर्मल स्किन पर क्रीम या पाउडर बेस्ड फाउंडेश का इस्तेमाल बेस्ट होता है।
फाउंडेशन लगाने का सही तरीका :-
कुछ लोग फाउंडेशन को हाथों से ही लगा लेते हैं। मगर मेकअप फिनिशिंग के लिए ब्रश या स्पंज से फाउंडेशन लगाना अच्छा ऑप्शन माना जाता है। इसके लिए फाउंडेशन डॉट प्रोसेस में चेहरे पर अप्लाई करें और फिर स्पंज से फाउंडेशन को फोरहेड, चीक्स, नोज और जॉ लाइन पर फैला दें।एक्सपर्ट के अनुसार फाउंडेशन लगाते समय ब्रश का इस्तेमाल बेस्ट रहता है। ब्रश फाउंडेशन को कम सोखकर अच्छे से फैलाने में मददगार होता है. वहीं ब्रश से फाउंडेशन लगाने पर फेस ग्रीसी भी नहीं दिखता है।